Wednesday, 5 April 2017

अमरोहा क्षेत्र के कस्बा उझारी में अंग्रेजी शराब के ठेका वह देसी शराब का ठेका पास पास में है

अमरोहा क्षेत्र के कस्बा उझारी में अंग्रेजी शराब के ठेका वह देसी शराब का ठेका पास पास में है
Report . Omparkash . Mohd kaif

आज दिनांक 64 2017 समय 2:00 बजे ठेके का कर्मचारी अपनी दुकान पर बैठा था तभी कुछ शरारती लड़के और कुछ औरतें शराब के ठेके पर आएं और और उसके साथ गाली गलौज करने लगे और जबरन उसका किवाड़ तोड़ दिया और उसमें रखी शराब की पेटियां उठाकर भागने लगे उसने रोकने की कोशिश की तो उसको औरतों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की किसी ने उझारी पुलिस चौकी थाना सैदनगली को सूचना दी की ठेके पर कुछ आदमी लूटमार कर रहे हैं तभी मौके पर थाना सैदनगली s o अरविंद मोहन शर्मा पुलिस बल के साथ शराब के ठेके पर पहुंच गए और चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार अपने पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और भीड़ को शांत कर के वहां पर पुलिस को तैनात कर दिया जिससे आगे कोई घटना ना घटे लूट मार करने में तीन व्यक्ति पाए गए जिनमें पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया और एक को अपने साथ थाने ले गए नगर में शराब के ठेके पर पुलिस तैनात कर दी गई अब शांति का माहौल है

शराब के ठेकों को लेकर महिलाएं कर रही हैं हंगामा

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के क्षेत्र बहादुरगढ़ ग्राम कन्नौर शराब के ठेकों को लेकर महिलाएं कर रही हैं हंगामा
रिपोर्ट भूपेंद्र सागर.  अनुज चौधरी

उत्तर प्रदेश के अंदर ज्यादातर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह महिलाएं शराब के ठेकों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं औरतों का कहना है कि शराब के कारण उनके पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब यह शराब के ठेके बंद हो जाएंगे तो उन लोगों को पारिवारिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा

Tuesday, 4 April 2017

35 वर्षीय अज्ञात युवक का सडा गला शव मिला

 35 वर्षीय अज्ञात युवक  का सडा गला शव मिला --
रिपोर्टर भूपेन्द्र सागर अनुज चौधरी

- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के रजवाहे में  35 वर्षीय अज्ञात युवक  का सडा गला शव मिला जिसकी जानकारी  मिलने से क्षेत्र में  सनसनी फैल  गई । कई दिन पुराना है शव जो पानी में भीगने से गल  गया है।  हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है  । रजवाहे में कही दूर से बहकर आया है शव।   पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाबजूद शव को ग्रामीणों की मदद से  रजवाहे से  निकाला और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।  पुलिस  जाँच में जुटी । थाना बहादुरगढ़ के

 रजवाहे का मामला ।

विजयनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर हथियार तस्कर गिरफ्तार

विजयनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर हथियार तस्कर गिरफ्तार-
रिपोर्टर पप्पू खान गाज़ियाबाद-

इंसेक्टर नीरज कुमार व उनकी टीम ने मुखबिर की सुचना पर टीम गठित कर तिगरी गोल चक्कर से ताहिरहसन पुत्र सिराजुदीन निवासी मुजफरनगर ग्राम शेरपुर को मय 12 पिस्टल 11 मैगजीन सहित उस वक्त गिरफ्तार किया जब अभियुक्त हथियार सप्लाई करने विजयनगर तिगरी गोल चक्कर पहुचा था गिरफ्तार अभियुक्त मूलरूप से मुजफरनगर का निवासी है पुलिस ने बताया की अभियुक्त काफी समय से हथियार तस्करी में लिप्त था जिससे किसी को शक ना हो लम्बी--लम्बी दाढ़ी बढाकर लोगो को करता था गुमराह ।

रिपोर्टर
पप्पू खान

Monday, 3 April 2017

33 वर्षीय युवक की बलकटी से काटकर हत्या

हापुड ब्रेकिंग


33 वर्षीय युवक की बलकटी से काटकर हत्या
 जनपद हापुर के क्षेत्र थाना सिंभावली औरंगाबाद में भैंस को नहलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आपस में लाठी-डंडे और  बलकटी तक चल गई
जिसके चलते सकील पुत्र मकसूद 33 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई
पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
दो लोग गंभीर रूप से घायल,
भारी पुलिस बल गांव में मौजूद

Sunday, 2 April 2017

हापुड के बहादुरगढ़ क्षेत्र में घर में बिस्फोट

हापुड के बहादुरगढ़ क्षेत्र में घर में बिस्फोट
ठाकुर सत्य नारायण  अनुज चौधरी

बहादुरगढ के पसवाडा में रविवार को उस समय हडकम्प मच गया जब तेज आवाज से दो बार बम धमाके की आवाज हुई

करीब 11.55 पर हुई तेज ब्लास्ट की आवाज से जब ग्रामीण दौडे तो अजीज के मकान से हुई आवाज पर घर में घुसे तो मकान के ऊपर बने कमरे की छत पर सलमान को पडे देखा करीब आठ नौ लोग छत से बराबर के मकान की छत पर कूदकर हाथ में प्लास्टिक बैग जिसमें कुछ भरा था भाग गये
ग्रामीणों ने सलमान की बायीं बाजू बुरी तरह फटी हुई जिसे आनन फानन  में परिजन गढ जीवन रेखा नर्सिंग होम ले गये जहां से मेरठ को भेज दिया गया
छत पर फटे बम का सामान देख ग्रामीणों को बम फटने की आशंका हुई तो बहादुरगढ पुलिश को सूचना दी
एस ओ बहादुरगढ संजीव कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच में  बम फटने को पाया तो मकान की छत पर मांस के लोथडे चारों तरफ जगह जगह मांस के टुकडे छत पर लगी ईंटों की रैलिंग क्षतिग्रस्त होने से बडे धमाके की जानकारी हुई
मुखबिर की सूचना पर कि यहां कुछ और लोग इस कार्य में लगे हैं तो एस ओ बहादुरगढ संजीव कुमार शुक्ला ने जंगल में दौडकर पीछा करते हुये तीन लोगौं को हिरासत में ले लिया
मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा काटा तो पुलिश द्वारा तीन लोगौं को हिरासत में लेने की सूचना पर ग्रामीण शांत हुये
मौके पर पहुंचे गढ इंस्पैक्टर समरजीत सिंह ने मकानों की तलासी ली तो भारी मात्रा में चाकू छुरे जंगली पशुऔं को पकडे का बडा जाल
एक प्लास्टिक बैग पौटासिय पत्थर कंचे बरामद
फौरेंसिक टीम ने बम निरोधक दस्ता
ने मौके से सैंप्लिंग सभी सामान की गहनता से जांच की
करीब 3.30 घंटे तक चली जांच

घटना की सूचना पर सिम्भावली एस ओ विजय बहादुर गढ एस डी एम आर एन पांडेय गढ सी ओ सतीश चंद पांडेय सी ओ बाबूगढ शिव बहादुर सिंह सी ओ हापुड अतुल यादव
सी ओ सिटी शैलेन्द्र सिंह राठौर ए एस पी रामनयन यादव एस पी हापुड हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंचे
एस पी हापुड ने हिरासत में लिये तीन लोगौं से गहनता से पूछताछ थाने में की
गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है लेकिन फिर भी पुलिश फोर्स तैनात कर दी गयी है

कहीं संघ कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने का तो मकसद नहीं था इन लोगौं का
मौके पर पहुंचे बहादुरगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष यंगपाल चौहान
बजरंगदल के खंड कारवां अध्यक्ष महेश आर्य अशोक आर्य  के समक्ष ग्रामीणों का कहना कि रविवार को पलवाडा मौहम्मदपुर में संघ के स्यंव सेवकों द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम था कहीं इन लोगौं के दिमाग में पसवाडा में कार्यक्रम के होने के मद्देनजर कुछ अनहोनी अप्रिय घटना को अंजाम देने का मकसद तो नहीं था
 ठाकुर सत्य नारायण चौहान